हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में फिर ग्लेशियर आने का सिलसिला शुरू, शेष दुनिया से कटा शोशिंग - kinnaur

किन्नौर के शोशिंग नाले में लगातार दो दिन से गिर रहे ग्लेशियर. ग्लेशियर गिरने से सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई ठप.

मार्ग बहाल के कार्य में जुटी जेसीबी

By

Published : Mar 30, 2019, 2:58 PM IST

शिमला: जिला किन्नौर के सांगला तहसील के शोशिंग नाले में लगातार दो दिन से ग्लेशियर गिर रहेहैं. ग्लेशियर गिरने से मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता देंकि गुरूवार को सांगला उपमंडल के छितकुल के शोशिंग नाला में आए ग्लेशियर में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन दब गई थी. वहीं, ग्लेशियर के आने से छीतकुल के लिए यातायात बंद हो गया है.

स्थानीय निवासी ने बताया कि ग्लेशियर आने से शोशिंग गांव का संपर्क मार्ग दो दिन से कट चुका है. गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी भी इस नाले में गलेशियर का खतरा बना हुआ है.

मार्ग बहाल के कार्य में जुटी जेसीबी

वहीं, पीडब्ल्यूडी भावानगर एक्सईन आरएल चौहान ने बताया कि विभाग की तरफ से जेसीबी मशीन व मजदूर गलेशियर हटाने का काम कर रहे हैं. जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details