शिमला: राजधानी में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
राजधानी शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गरिफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार कार्ट रोड पर निगम क्वाटर में रहने वाली 20 साल की युवती ने सोमवार रात पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी अपनी बहन के साथ थाने में जाकर शिकायत दी है कि दीपक कुमार जो कि छोटा शिमला में रहता है, उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के बाद अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है साथ ही साथ धमकियां भी दे रहा है.
पुलिस ने धारा 376, 190, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.