हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'उड़ता पंजाब' बना हिमाचल, लड़की बोली- मुझे चिट्टा दो नहीं तो मैं मर जाऊंगी - चिट्टा न्यूज

मामला उपमंडल ठियोग में सामने आया है. जहां ठियोग बाजार में एक युवती चिट्टे के लिए रोती हुई नजर आई. लड़की को रोते देख लोगों ने पहले सोचा कि उसे अस्पताल ले जाना चाहिए, लेकिन जब उसकी हालत देखी तो सब हैरान रह गए. उसके बाजू में इंजेक्शन के काफी गहरे निशान देखे गए, बाजू की हालत भी खराब नजर आई.

concept image
concept image

By

Published : Sep 12, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 4:38 PM IST

शिमला: जिले में नशा तेजी से फैलता जा रहा और युवा इसके चपेट में फसते जा रहे हैं. युवतियां भी नशा लेने में पीछे नहीं है, बल्कि वह भी खुल कर नशा कर रही हैं. ऐसा ही मामला उपमंडल ठियोग में सामने आया है. ठियोग बाजार में एक युवती चिट्टे के लिए रोती हुई नजर आई.

युवती रो रही थी और चीख रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़की कह रही थी कि उसे चिट्टा दे दो, नहीं तो मर जाऊंगी. हालांकि घटना 4 दिन पहले यानी 9 सितंबर की है. लड़की को रोते देख लोगों ने पहले सोचा कि उसे अस्पताल ले जाना चाहिए, लेकिन जब उसकी हालत देखी तो सब हैरान रह गए. उसके बाजू में इंजेक्शन के काफी गहरे निशान देखे गए, बाजू की हालत भी खराब नजर आई.

पूछताछ के बाद लड़की ने अपनी मां के बारे में बताया, लोगों ने उसकी मां को मौके पर बुलाया. स्थानीय लोगों के अनुसार जब मां वहां पहुंची तो पता चला कि लड़की 10-12 दिन से गायब थी. एक दिन पहले घर लौटी और थोड़ी देर रूकने के बाद फिर से भाग गई.

इसके बाद लोग उसे ठियोग थाने लेकर गए. थाने में डीएसपी ने लड़की से पूछताछ की. लोगों ने बताया कि लड़की जिद्द कर रही थी की कि उसे पहले चिट्टा दिया जाए, उसके बाद वो सब कुछ बताएगी. लड़की की पहले काउंसलिंग की गई. उसके बाद लड़की ने बताया कि कुछ लड़कों के साथ थी.

लड़की ने बताया कि एक पूरी गैंग है जिसके साथ मिलकर चिट्टा पार्टी की जाती है. इस युवती की एक अन्य लड़की के साथ किसी बात पर धक्का मुक्की भी हुई थी. कुछ समय पहले भी लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस ने जब पता किया तो लड़की ने खुद कहा कि वो अपनी मर्जी से घर से आई है और अपनी दोस्त के पास है.

इस बाबत शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि लड़की की काउंसलिंग की जा रही है. इसके अलावा लड़की ने जितने लड़कों के नाम बताए हैं उन्हें बुलाया गया. नशा निवारण समिति, स्थानीय पंचायत और परिजनों को भी सूचित कर उन सभी की काउंसलिंग की जा रही है.

वहीं, लड़की का मेडिकल करवा लिया गया है. एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई जारी है उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर ही नशे का खात्मा किया जा सकता है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details