शिमलाः प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बेमौसम हुयी बर्फबारी और ओलावृष्टि से बागवानों और किसानों को खासा नुकसान हुआ है. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों की बात करें तो यहां के लोग सबसे ज्यादा सेब की पैदावार करते हैं और सभी लोग बागवानी पर निर्भर हैं. ऐसे में बीते दिनों हुई बर्फबारी और ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह हुई है. बागवानों के लिए आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
बर्फबारी और भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल बर्बाद
बर्फबारी और भारी ओलावृष्टि से सेब के पेड़ों को जो अभी पिंक बर्ड, फ्लावरिंग या सेटिंग स्टेज के समय से गुजर रहे थे. यह फसल का सबसे महतवपूर्ण समय होता है ठीक इसी समय भारी हिमपात और ओलावृष्टि ने सेब के पेड़ों की टहनियों को तोड़ दिया है. कई जगहों पर सेब के पेड़ों के जड़ से उखड़ जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं.
जिला परिषद सदस्य ने सरकार से की मांग