नई दिल्ली/शिमला: दिल्ली पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला खदानों के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने के मामले में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. मामला झारखंड के रांची का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 6 महीने से वह हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ था, जिसकी जानकारी यहां की पुलिस को लगी तो आरोपी किराए की टैक्सी लेकर दिल्ली फरार हो गया. सूचना के आधार पर आरोपी को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते ही कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिमला पुलिस से सूचना मिली कि झारखंड में कोयला ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर सनी उर्फ सनी सिंह, ऋषभ वशिष्ठ, ऋषभ सिंह और ऋषि यहां छिपा हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही थी. वहीं, आरोपी को जैसे पता चला कि उसे गिरफ्तार करने पुलिस आ रही है, तभी वह फरार हो गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका वह लगातार प्रयोग कर रहा था.