शिमला:हिमाचल में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक रहने की सलाह देती है, लेकिन इसके बावजूद लोग लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में चंबा के एक व्यक्ति के साथ लॉटरी निकलने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई. साइबर ठगों ने एक शख्स को ऐसा ठगा कि वो शख्स अपनी जिंदगी भर की कमाई लुटा बैठा. पीड़ित के मुताबिक साइबर ठगों ने उससे 72 लाख रुपये ठग लिए.
ठगों ने दिया ढाई करोड़ की लॉटरी का लालच:पुलिस के मुताबिक चंबा जिले के बागवान छंगा राम ने साइबर ठगी का शिकार होने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक पिछले साल उसे 2.50 करोड़ रुपए की लॉटरी लगने का मैसेज आया था. इसके बाद फोन कॉल पर भी लॉटरी को लेकर बात भी हुई. ठगों ने उसे ढाई करोड़ की लॉटरी लगने की बात बताई और बदले में कुछ पैसे एक बैंक खाते में जमा करवाने को कहा.
200 से ज्यादा बार किए रूपये ट्रांसफर:शिकायतकर्ता के मुताबिक ठगों ने लॉटरी के बदले उससे अलग-अलग चीजों का हवाला देकर कई बार रुपयों की मांग की गई. ढाई करोड़ के लालच में उसने भी ठगों के बताए बैंक खाते में लगभग 200 बार रुपये ट्रांसफर किए. ज्यादातर बार बैंक जाकर और कुछ गूगल पे के जरिये पैसे ट्रांसफर किए. पीड़ित के मुताबिक उसने लगभग 3 महीने तक ठगों के बताए खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे.