हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड: शिमला में नौकरी के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी, इस गलती से गंवाए लाखों रुपए - युवती से 6 लाख की ठगी

करोना संकट काल में अगर किसी की नौकरी जा चुकी है और नई जॉब की तलाश है तो उन्हें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बेरोजगारों पर साइबर अपराधियों की पैनी नजर है. साइबर फ्रॉड अपने टारगेट को सरकारी विभाग और बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी के नाम से ज्वाइनिंग लेटर तक भेज रहे हैं. इसके अलावा वह लगातार बल्क मैसेज कर घर बैठे कमाने का ऑफर देकर भी ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हिमाचल में नौकरी के नाम पर एक युवती से 6 लाक की ठगी का मामला सामने आया है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला....

cyber crime in himachal
नौकरी के नाम पर शिमला में युवती से ठगी.

By

Published : May 18, 2021, 9:59 PM IST

Updated : May 18, 2021, 10:23 PM IST

शिमलाः आधुनिक युग तकनीक का युग है. आधुनिक युग में सब कुछ ऑनलाइन चल रहा है. होटल बुकिंग, रेस्टोरेंट से खाना मंगाने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, टैक्सी, बस, फ्लाइट बुकिंग. यहां तक कि नौकरी भी ऑनलाइन मिल जाती है, लेकिन ऑनलाइन जमाने में आंखें और दिमाग दोनों खुले रखने की जरूरत होती है. आधुनिक युग में तकनीक के साथ ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन और करोना से उत्पन्न परिस्थितियों के बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पूरे हिमाचल में सक्रिय हो गए हैं. कोरोना की वजह से कई युवाओं को रोजगार गया है. ऐसे में युवा समय-समय पर ऑनलाइन माध्यम के जरिए रोजगार ढूंढते रहते हैं. शिमला में भी एक युवती ने ऑनलाइन गूगल सर्च कर नौकरी ढूंढने की कोशिश की. गूगल पर सर्च के दौरान युवती को नौकरी मिली. इसके बाद कंपनी के साथ चैटिंग शुरू हुई.

नौकरी के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी

कंपनी ने युवती से नौकरी के लिए एडवांस मनी डिपॉजिट करने की बात कही. इस पर युवती ने पहले 2 लाख 59 हजार रुपये और फिर 1 लाख 25 हजार की राशि जमा करवाई. कंपनी के कर्मचारी के साथ चैटिंग में कंपनी कर्मचारी ने 25 अप्रैल को 2 लाख और डालने की बात कही. इस पर युवती ने 2 लाख कंपनी के खाते में जमा कर दिए. इस तरह युवती ने करीब 6 लाख कंपनी के खाते में जमा करवा दिए.

नौकरी के नाम पर ठगी.

6 लाख की राशि जमा करने के बाद नहीं मिला जवाब

युवती ने जब नौकरी के लिए कंपनी के खाते में 6 लाख जमा करवा दिए. इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने जवाब देना बंद कर दिया. जिस नंबर से फोन कॉल और बात की जा रही थी, वह भी बंद हो गया. इसके बाद युवती ने अपने घर पर यह बात बताई. इस पर युवती के पिता ने थाना छोटा शिमला में 1 मई को ठगी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस तथ्यों की जानकारी जुटा कर मामले की जांच कर रही है.

बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल जरूरी- एएसपी

शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर का कहना है कि आए दिन ठगी के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लोग ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. लोगों को चाहिए कि सोच-समझकर गूगल सर्फिंग करें और पुख्ता होने तक किसी प्रकार की ट्रांजैक्शन न करें. उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी है कि अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए बिना तथ्यों और सच्चाई को जाने हुए इस तरह नौकरी के नाम पर किसी प्रकार की धनराशि जमा न करवाएं.

वीडियो.

बाहरी राज्यों से होता है फ्रॉड

एएसपी प्रवीर के अनुसार इस तरह फ्रॉड के मामले बाहरी राज्यों से होते हैं. इनमें मुख्यतः बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीहड़ वाले इलाकों में सरगना बैठ इस तरह के फ्रॉड को अंजाम देते हैं. कई बार देश के बाहर से भी इस तरह के फ्रॉड किए जाते हैं. इसके लिए आईपी नंबर के थजरिए कॉल और व्हाट्स एप किया जाता है.

सावधान रहें, सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें:कोरोना के कठिन समय में देवभूमि को मिली 15 देशों से मदद, दिन-रात कार्य में जुटा स्वास्थ्य निदेशालय

Last Updated : May 18, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details