हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 4 तसहीलदार प्रमोट: HAS बनाकर दी गई तैनाती, इन्हें किया गया पदोन्नत - आईएएस प्रोबेशनर्स ने राज्यपाल से भेंट की

हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने चार तहसीलदारों को प्रमोट कर एचएएस बनाया है. वहीं, एक एचएएस अधिकारी का तबादला किया गया है. प्रमोट चारों अधिकारियों को नई जगह तैनाती दी गई है.

हिमाचल में 4 तसहीलदार प्रमोट
हिमाचल में 4 तसहीलदार प्रमोट

By

Published : May 30, 2023, 6:41 AM IST

शिमला:प्रदेश सरकार ने 4 तहसीलदारों को एचएएस( हिमाचल प्रशासनिक सेवाएं ) के तौर पर पदोन्नत किया है. इसके साथ ही इन अधिकारियों को नई जगह तैनाती दी गई है. इसके अलावा सरकार ने एक अन्य एचएएस अधिकारी को ट्रांसफर किया है. मुख्य सचिव की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं.प्रदेश सरकार ने 4 तहसीलदारों को एचएएस के तौर पर पदोन्नति दी है.

हिमाचल में 4 तसहीलदार प्रमोट

इन्हें किया गया पदोन्नत:पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में जोगिंदर सिंह पटियाल, संजीव कुमार, बचित्र सिंह और अमन कुमार शामिल है. इसके साथ ही इन अधिकारियों को नई जगह तैनाती दी गई है. सरकार से जारी आदेशों के मुताबिक जोगिंदर सिंह पटियाल को एसडीएम चुराह, संजीव कुमार को एसी टू डीसी रिकांगपिओ किन्नौर, बचित्र सिंह को एसडीएम थुनाग और अमन कुमार को एसडीएम कुपवी के पद पर तैनाती दी गई है. इनके अलावा राज्य सरकार ने एक एचएएस अधिकारी का तबादला भी किया है. एसी टू डीसी किन्नौर राजेंद्र कुमार गौतम को एसडीएम धर्मपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

आईएएस प्रोबेशनर्स ने राज्यपाल से भेंट की

आईएएस प्रोबेशनर्स ने राज्यपाल से भेंट की:भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 प्रोबेशनर्स सचिन शर्मा और प्रियांशु खटिया ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से भेंट की. इन दोनों को हिमाचल कैडर आवंटित किया गया और ये प्रोबेशनर्स इन दिनों हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान, शिमला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. राज्यपाल ने युवा अधिकारियों से समर्पण, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण में योगदान की अपील की.

सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए:राज्यपाल ने युवा अधिकारियों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी बनना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. लक्ष्य के प्रति उनका दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है, जिससे वे न केवल अपने व्यावसायिक जीवन ,बल्कि देश के भविष्य को भी आकार प्रदान करेंगे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में उनके सफल कार्यकाल की कामना की. इस अवसर पर हिप्पा की निदेशक कृतिका कुल्हारी भी उपस्थित थीं.

ये भी पढ़ें :हमीरपुर में पहली बार होगी एचएएस की मेन परीक्षा, पुलिस की कड़ी निगरानी में होगा पेपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details