शिमला: समोली में शादी समारोह से वापस अपने गांव भोलाड लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो (Four dead in road accident in Shimla)गई. बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र अपने 3 साथियों के साथ अपनी गाडी से वापस गांव लौट रहा थे, लेकिन देर रात को गाडी छुपाडी गांव के करीब पगडंडी से गिर गई. बुधवार देर रात को हुए इस हादसे का पता वीरवार सुबह तब चला जब घास लेने खेत जा रही गांव की एक महिला की नजर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पर पड़ी.
SHIMLA: सड़क हादसे में 4 की मौत, शादी में शामिल होकर लौट रहे थे घर - Four dead in road accident in Shimla
समोली में शादी समारोह से वापस अपने गांव भोलाड लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो (Four dead in road accident in Shimla)गई. बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र अपने 3 साथियों के साथ अपनी गाडी से वापस गांव लौट रहा थे, लेकिन देर रात को गाडी छुपाडी गांव के करीब पगडंडी से गिर गई.
जिसके बाद उसने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी. ग्रामीणों मौके पर पंहुचे तो हादसे का शिकार हुए चारों लोग मृत पाए गए. मरने वालों के नाम भोलाड गांव निवासी 48 वर्षीय देविंद्र, 35 वर्षीय त्रिलोक उर्फ़ बब्बू ,28 वर्षीय आशी व 35 वर्षीय कुलदीप उर्फ़ नीटू बताए जा रहे. हादसे की सूचना मिलते ही भोलाड गांव में मातम पसर गया. डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस का दल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा और मामले की छानबीन शुरू की जाएगी.