शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में काफी समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सोमवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को विधानसभा पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक वीरभद्र सिंह सदन में रहे और उसके बाद सदन की कार्यवाही के बीच से ही वापस निकल गए.
वीरभद्र सिंह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और अभी तक दो बार ही सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. सोमवार को विक्रमादित्य सिंह वीरभद्र सिंह का हाथ पकड़ कर सदन में लाए और सदन में हो रही चर्चा को सुनते रहे.
'सदन काफी अच्छे तरीके से चल रहा है'
वहीं, वीरभद्र सिंह ने इस दौरान कहा कि सदन काफी अच्छे तरीके से चल रहा है विपक्ष भी खुले तौर पर अपने विचार रख रहे है और सदन में मुद्दों पर चर्चा हो रही है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. करीब 6 महीने से वीरभद्र सिंह सोलन के कुठार में रह रहे थे और अभी 10 दिन पहले ही शिमला होली लॉज में पहुंचे हैं.
हालांकि बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा कम आ रहे हैं. वीरभद्र सिंह निलंबित कांग्रेस विधायकों के धरने पर विधानसभा पहुंचे थे और मुख्यमंत्री को इस विवाद को खत्म करने को कहा था. जिसके बाद कांग्रेस के विधायकों का निलंबन भी वापस लिया गया था. वहीं, सोमवार को वीरभद्र सिंह सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें-किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!