हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से की मुलाकात - डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

शिमला के पीटरहॉफ में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. (Jairam Thakur met CM Sukhvinder Singh Sukhu)

Jairam Thakur met CM Sukhvinder Singh Sukhu
जयराम ठाकुर ने सीएम और डिप्टी सीएम से की मुलाकात

By

Published : Dec 27, 2022, 12:42 PM IST

शिमला:मंगलवार को पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पीटरहॉफ में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. खुद पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. (Jairam Thakur met CM Sukhvinder Singh Sukhu) (Jairam Thakur met Mukesh Agnihotri)

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. हालांकि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. वहीं, अभी कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया है. जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता हैं.

इसके अलावा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह अभी तक अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में इन दिनों जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए कई कार्यालयों को कांग्रेस सरकार द्वारा डि नोटिफाई करने का मुद्दा गरमाया हुआ है. भाजपा इसके विरोध में कई जगह प्रदर्शन भी कर रही है. वहीं, पेपर लीक मामले पर भी सुक्खू सरकार पैनी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:गुस्से में CM सुखविंदर, कर्मचारी चयन आयोग से जुड़े फैसले में सीक्रेसी ब्रीच पर अफसरों को लगाई डांट

ABOUT THE AUTHOR

...view details