शिमला:मंगलवार को पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पीटरहॉफ में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. खुद पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. (Jairam Thakur met CM Sukhvinder Singh Sukhu) (Jairam Thakur met Mukesh Agnihotri)
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. हालांकि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. वहीं, अभी कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया है. जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता हैं.