शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी आज देर शाम शिमला पहुंच गए हैं. प्रेम कुमार धूमल सर्कट हाऊस में ठहरे हैं और अनुराग ठाकुर राज्य अथिति गृह पीटरहॉफ ठहरे हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों और नेता कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह कल सुबह कोटखाई जाने वाले हैं. जहां स्व. नरेंद्र बरागटा के परिजनों से मुलाकात करेंगे. कोटखाई से लौटने के बाद शिमला में रात्रि विश्राम करेंगे. 15 जून से भाजपा की बैठकों का दौर शिमला के होटल पीटरहॉफ में शुरू होने वाला है. अनुराग ठाकुर और प्रेमकुमार धूमल दोनों ही नेता इन बैठकों में भी शामिल होंगे.
दरअसल भाजपा की छोटी बैठकें 15 जून मंगलवार को शिमला के होटल पीटरहॉफ में प्रारंभ होने जा रही है. इन बैठकों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह.
सभी विशिष्ट नेतागण 15 जून को पीटरहॉफ पहुंचेंगे
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. सभी विशिष्ट नेतागण 15 जून को पीटरहॉफ पहुंचेंगे और पहली बैठक शाम चार बजे प्रारंभ होगी.