हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा की युवती से कथित बलात्कार मामले में नया मोड़, फॉरेंसिक रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि - चलती गाड़ी में

शिमला में एक महीना पहले हरियाणा की एक युवती ने आज्ञात लोगों पर किडनैपिंग कर गाड़ी में दुराचार करने का आरोप लगाया था, लेकिन मामले को लेकर अब पुलिस जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट में युवती से दुराचार न होने कि बात सामने आई है.

हरियाणा की युवती से कथित बलात्कार मामले में नया मोड़

By

Published : May 28, 2019, 4:30 PM IST

शिमलाः करीब एक महीना पहले शिमला में हरियाणा की लड़की से कथित बलात्कार के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मामले को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट में युवती से बलात्कार की पुष्टि नहीं होने से मामला झूठा साबित हुआ है.

एएसपी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की आठ सदस्यीय टीम पिछले 24 दिनों से मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है. एसआइटी प्रमुख प्रवीर ठाकुर ने बताया कि युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एसआइटी जांच कर रही है और मामले को लेकर टीम के पास काफी साक्ष्य इकट्ठे हो गए हैं. लड़की ने जो पुलिस में शिकायत दी है उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

एएसपी शिमला ने बताया कि लड़की ने किडनैपिंग और बलात्कार के आरोप लगाए हैं लेकिन पुलिस जांच में किडनैपिंग के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं सीसीटीवी की फुटेज में लड़की पैदल चलती हुई ही नजर आ रही है, लेकिन पुलिस फिर भी मामले को लेकर जांच कर रही है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. प्रवीर ठाकुर ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट पर पुलिस मेडिकल राय ले रही है मामले को लेकर ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता.

बता दें कि शिमला में एक महीना पहले हरियाणा की एक युवती ने आज्ञात लोगों पर किडनैपिंग कर गाड़ी में दुराचार करने का आरोप लगाया था, लेकिन मामले को लेकर अब पुलिस जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट में युवती से दुराचार न होने कि बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details