शिमला: फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने संजौली की दुकानों में मौके पर पाया कि मिठाइयों के बीच मक्खियां और कॉक्रोच थे. विभाग की छापेमारी के दौरान दुकान में गंदगी फैली हुई थी. इस दौरान होटलों में खाने के बीच मक्खियां भी पाई गई. जिन होटलों पर विभाग ने कार्रवाई की इनमें से कई होटल संजौली के नामी होटल बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान मिठाइयों के दुकानों सहित होटल वालों के चालान किए. अधिकारियों ने कुल 16 दुकानों और होटलों के चालान किए हैं. अधिकारियों ने इन लोगों को 14 दिन का समय दिया है. दुकानों में सफाई न होने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संजौली में छापेमारी के दौरान मिठाइयों में मिली मक्खियां और कॉक्रोच. ज्वांइट एसिसटेंट कमिश्नर फूड एंड सेफटी विभाग विज्या गुप्ता और एफएसओ सुगंधी, प्रियंका, सुधा की मौजूदगी में हुई. छापेमारी के दौरान जिन दुकानों में गंदगी कम थी उन्हें तो वार्निंग देकर छोड़ दिया और दुकानदारों को सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए. इससे पहले विभाग ने लक्कड़ बाजार, पंथाघाटी, कसुमपटी, देवनगर और सब्जी मंडी में भी छापेमारी कर कार्रवाई की थी. छापेमारी के दौरान विभाग ने सब्जियों की चैकिंग भी की. इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर पाया कि कुछ सब्जियों की क्वालिटी खराब थी. अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं को फ्रेश सब्जी रखने की वार्निंग दी.
फूड एंड सेफ्टी विभाग के ज्वांईट एसिसटैंस कमिशनर डॉ. विज्या गुप्ता ने बताया कि संजौली में कार्रवाई के दौरान मठाइयों और खाने में मक्खियां और कॉक्रोच पाए गए थे. 16 के करीब लोगों को नोटिस जारी किए हैं. दुकान के मालिकों को सफाई बरतने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसी कार्रवाई समय-समय पर की जाएगी.