हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में पंचायत समिति की पहली बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - योगेश दत्त शर्मा न्यूज

पंचायती राज चुनावों के बाद ठियोग पंचायत समिति की पहली बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता यशोदा गंधर्व के द्वारा की गई. इस दौरान पंचायत समिति की पहली बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी देते हुए पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन योगेश दत्त ने कहा कि पंचायतों के तहत आने वाली अहम समस्या हो बिजली पानी सड़क आदि को लेकर सदस्यों द्वारा सदन में रखा गया और उनके निदान के लिए रणनीति बनाई गई.

Panchayat committee meeting Theog news, पंचायत समिति बैठक ठियोग न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 25, 2021, 8:22 PM IST

ठियोग: हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनावों के बाद ठियोग पंचायत समिति की पहली बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता यशोदा गंधर्व के द्वारा की गई. इस दौरान पंचायत समिति की बैठक में पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मदन लाल वर्मा, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष योगेश दत्त शर्मा विशेष रूप में मौजूद रहे.

इस दौरान पंचायत समिति की पहली बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी देते हुए पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन योगेश दत्त ने कहा कि पंचायतों के तहत आने वाली अहम समस्या हो बिजली पानी सड़क आदि को लेकर सदस्यों द्वारा सदन में रखा गया और उनके निदान के लिए रणनीति बनाई गई.

वीडियो.

अधिकारियों को शो कॉज नोटिस दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि बैठक में ग्रामीण स्तर पर युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को लेकर भी सदस्यों को इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के नदारद रहने पर पंचायत समिति सदस्य ने गहरा रोष प्रकट किया और निर्णय लिया गया कि ऐसे अधिकारियों को शो कॉज नोटिस दिया जाएगा.

50 लाख के बजट का प्रावधान

इस दौरान सदस्यों का कहना था कि पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के ना आने के चलते पंचायतों में पेश आ रही दिक्कतों और परेशानियों का समाधान कैसे हो पाएगा. पंचायत समिति के नए भवन निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि इसके लिए 50 लाख के बजट का प्रावधान किया जा चुका है जिसके लिए आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details