शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सोमवार को पहला किडनी ट्रांसप्लांट होगा. यह ट्रांसप्लांट दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉ. वीके बसंल की देख रेख में किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली एम्स से विशेषज्ञ डॉ. बंसल रविवार को शिमला पहुंच गए हैं.
आईजीएमसी में पहले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डॉक्टरों की अठारह सदस्यीय टीम दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट करेगी. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद यह टीम एक हफ्ते तक आईजीएसमसी में रहेगी. साथ ही ट्रांसप्लांट के बाद मरीजों को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.