शिमला: दिवाली के बाद अक्सर आगजनी की खबरें आती हैं. हिमाचल प्रदेश में भी दिवाली की रात तो कुछ क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि इस दौरान गनीमत रही की इन आग लगने की घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, सिर्फ संपत्ति का नुकसान हुआ है.
शिमला में अग्निकांड: शिमला जिले के बनौला गांव में दिवाली की रात को सुनील कुमार के घर में आग लग गई. जिसमें दो कमरे और एक रसोई जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार आग दिवाली की देर रात 1 बजे लगी थी. आग घर से सटी घास में लगी और फिर देखते ही घर में फैल गई. हालांकि उस दौरान ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन सुबह करीब 4 या 5 बजे फिर से आग भड़क गई. जिसके बाद दो कमरों का मकान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए दिए गए.
हमीरपुर में जली निजी बस: वहीं, हमीरपुर जिले से भी अग्निकांड का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दिवाली की रात को हमीरपुर बस स्टैंड में खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण पटाखे हैं. इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ये आग दिवाली की रात करीब 8 बजे लगी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया था.