हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में 2 हादसे, गैस लीक होने से झुलसी महिला, अचानक आग लगने से कार जलकर राख

राजधानी की पंथाघाटी के एक घर में गैस लीक होने से धमाका हो गया. हादसे में एक महिला झुलस गई. वहीं, खलीनी में एक मारूती कार में अचानक आग भड़क गई. हादसे में गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Apr 27, 2019, 9:28 PM IST

शिमला: राजधानी में आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. जिले के पंथाघाटी के एक घर में गैस लीक होने से धमाका हो गया. घटना में एक महिला झुलस गई, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है. वहीं, दूसरी ओर खलीनी में एक मारूती कार में आग लगने से गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

बताया जा रहा है कि महिला किचन में गैस को जला रही थी. इसी दौरान गैस में एकदम से धमाका हो गया. गनीमत रही कि धमाके से सिलैंडर नहीं फटा. आग लगने के कारण महिला के पूरी तरह से झुलस गई. हादसे के बाद आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. लोग ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी.

वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कर्मचारियों ने सबसे पहले महिला को आग से बाहर निकाला और उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया. घायल महिला की पहचान 62 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आसपास के मकानों समेत लाखों रूपये की संपति को भी बचा लिया. आग लगने से किचन की खिड़कियां पूरी तरह से जल गई हैं. आग लगने से 10 हजार के करीब नुकसान हुआ है. ये मकान प्रमानंद नामक व्यक्ति का था. फिलहाल, गैस लीक होना ही आग लगने का मुख्य कारण सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, खलीनी में एक मारूती कार में अचानक आग भड़क गई. हादसे में गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया. कार नंबर एचपी10-5339 कोटखाई के रहने वाले बलवीर नामक व्यक्ति की थी.

बताया जा रहा है कि बलवीर ने खलीनी में गाड़ी को पार्क कर के किसी काम के लिए कुछ दूरी पर चले गए. जितने में वे वापस आए तो गाड़ी में आग लग चुकी थी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और अन्य गाड़ियों को भी जलने से बचाया.

डिविजनल फायर ऑफिसर शिमला धर्म चंद शर्मा ने बताया कि दो जगह आग लगने का मामला सामने आया था. दमकल विभाग की गाड़ियों को समय रहते ही घटनास्थन पर भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि लोगों को गैस जलाते समय सतर्क रहना चाहिए. शर्मा ने कहा कि लोगों को ध्यान रखना होगा की अगर घर पर गैस लीक हो रही हो तो एकदम से गैस को मत जलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details