शिमला: कोटखाई के गांव कोटी में सात घर और एक सामुदायिक भवन जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में एक मवेशी के भी जिंदा जलने की सूचना है.
कोटखाई में भीषण अग्निकांड, आग की भेंट चढ़े 8 मकान, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख - fire
कोटखाई के गांव कोटी में सात घर और एक सामुदायिक भवन जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में एक मवेशी के भी जिंदा जलने की सूचना है.
स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 2:30 बजे कोटखाई के क्यारी क्षेत्र के कोटी गांव में आग लग गई. अग्निकांड में करीब आठ मकान जलकर राख हो गए.
ये मकान पूर्व प्रधान मदन सिंह, राजेन्द्र राजटा, रमेश, निशांत, भोपिंदर, वीरेंद्र मैहता और राधो देवी गंगटा का बताया जा रहे हैं. आग पर काबू कर लिया गया है. वहीं, प्रशासन की तरफ से अभी नायब तहसीलदार कोटखाई ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.