हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में HRTC बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित - Fire News Shimla

शिमला में एचआरटीसी बस में आग लगने का मामला सामने आया है. हादसा शिमला शहर के लिफ्ट के सामने पेश आया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. मैकेनिकल जांच के बाद ही कारणों का पता लगेगा की आग कैसे लगी. (Fire in HRTC Bus Shimla)

Fire in HRTC Bus Shimla
Fire in HRTC Bus Shimla

By

Published : Mar 28, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 12:53 PM IST

शिमला में HRTC बस में लगी आग

शिमला:राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह एक उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक एचआरटीसी की बस के इंजन में अचानक आग लग गई. हादसा लिफ्ट के पास पेश आया है. जिस वक्त बस में अचानक आग लगी, उस समय बस में करीब 20 सवारियां मौजूद थीं. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. बस के इंजन में आग कैसे लगी अभी इस बारे में पता नहीं लग पाया है.

लिफ्ट के पास एचआरटीसी बस में अचानक लगी आग:पुजारली रूट से ओल्ड बस स्टैंड की तरफ आ रही एचआरटीसी बस जैसे ही लिफ्ट के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई. अचानक से इंजन से धुआं उठने लगा. ड्राइवर को शक हुआ तो उसने बस में सवार सभी सवारियों को उतार दिया. घटना की सूचना पुलिस और अग्निश्मन विभाग को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी बस: HRTC के GM ट्रैफिक देवासेन नेगी ने बताया कि सुबह ये बस स्कूल के बच्चों को लेने के लिए रूट पर गई थी. इसके बाद पुजारली रूट से ओल्ड बस स्टैंड की तरफ सवारियों को लेकर आ रही थी. उन्होंने बताया कि ये बस JNNURM के तहत 2009 में खरीदी गई थी. आग कैसे लगी इस बारे में पता लगाया जा रहा है. मैकेनिकल जांच के बाद ही कारणों का पता लगेगा की आग कैसे लगी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई घायल है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज साफ रहेगा मौसम, कल से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Last Updated : Mar 28, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details