हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बीच सड़क पर 'फव्वारा', चौड़ा मैदान में फटा फायर हाइड्रेंट

शिमला शहर के चौड़ा मैदान इलाके में फायर हाइड्रेंट के फटने से काफी पानी सड़क पर बह गया. वहीं, चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाई.

fire hydrant burst
fire hydrant burst

By

Published : Jul 23, 2021, 6:15 PM IST

शिमला:शिमला शहर के चौड़ा मैदान इलाके में स्थित सिसिल होटल के पास एक फायर हाइड्रेंट (यह पाइप लाइन का समूह होता है जो अंडरग्राउंड बिछाया जाता है) फट गया है. सिसिल होटल के पास बनी पानी की मुख्य पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ने के चलते यह हाइड्रेंट फट गया, जिसके चलते काफी पानी भी सड़कों पर बह गया. वहीं, आज चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाई.

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते पहले ही शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित थी और इस इलाके में कल भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी. ऐसे में शुक्रवार को चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई दी जानी थी, लेकिन फायर हाइड्रेंट के फटने के चलते सिर्फ आधे घंटे की ही सप्लाई चौड़ा मैदान और आसपास के क्षेत्रों को मिल पाई. वहींं, इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एसजेपीएनएल ने इन इलाकों में सप्लाई रोक दी है.

जल निगम के एसडीओ महबूब ने कहा कि सिसिल होटल के पास एक फायर हाइड्रेंट था, जो काफी पुराना है. ऐसे में पानी की मुख्य पाइप लाइन में प्रेशर पड़ने के चलते यह फायर हाइड्रेंट फट गया और यहां पर काफी पानी सड़कों पर बह गया. उन्होंने कहा कि चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी प्रभावित हुआ है, लेकिन शाम 8:00 बजे तक इसे ठीक कर लिया जाएगा और पानी की सप्लाई फिर से दोबारा शुरू कर दी जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि शहर में अभी भी कई सालों पुरानी पानी की पाइप लाइनें और फायर हाइड्रेंट लगे हुए हैं. ऐसे में इनमें जंग भी लग चुका है और जल निगम भी इनकी समय-समय पर मरम्मत करता रहता है, लेकिन इसी बीच सिसिल होटल के पास फायर हाइड्रेंट के फटने से चौड़ा मैदान और आसपास के क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, SC के जज से जांच की मांग

पढ़ें-25 जुलाई को होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, जल्द जारी की जाएगी नई तिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details