शिमला:शिमला शहर के चौड़ा मैदान इलाके में स्थित सिसिल होटल के पास एक फायर हाइड्रेंट (यह पाइप लाइन का समूह होता है जो अंडरग्राउंड बिछाया जाता है) फट गया है. सिसिल होटल के पास बनी पानी की मुख्य पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ने के चलते यह हाइड्रेंट फट गया, जिसके चलते काफी पानी भी सड़कों पर बह गया. वहीं, आज चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाई.
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते पहले ही शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित थी और इस इलाके में कल भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी. ऐसे में शुक्रवार को चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई दी जानी थी, लेकिन फायर हाइड्रेंट के फटने के चलते सिर्फ आधे घंटे की ही सप्लाई चौड़ा मैदान और आसपास के क्षेत्रों को मिल पाई. वहींं, इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एसजेपीएनएल ने इन इलाकों में सप्लाई रोक दी है.
जल निगम के एसडीओ महबूब ने कहा कि सिसिल होटल के पास एक फायर हाइड्रेंट था, जो काफी पुराना है. ऐसे में पानी की मुख्य पाइप लाइन में प्रेशर पड़ने के चलते यह फायर हाइड्रेंट फट गया और यहां पर काफी पानी सड़कों पर बह गया. उन्होंने कहा कि चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी प्रभावित हुआ है, लेकिन शाम 8:00 बजे तक इसे ठीक कर लिया जाएगा और पानी की सप्लाई फिर से दोबारा शुरू कर दी जाएगी.