हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में भड़की आग, बड़ा हादसा टला - आइजीएमसी में आगजनी की घटना

आईजीएमसी शिमला में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल परिसर के साथ लगते सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में आग भड़क गई. जैसे ही आग भड़की (Fire broke out in IGMC), लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पढे़ं पूरी खबर...

IGMC के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में भड़की आग
IGMC के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में भड़की आग

By

Published : Dec 2, 2022, 8:18 PM IST

शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल परिसर के साथ लगते सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में आग भड़क गई. जैसे ही आग भड़की (Fire broke out in IGMC), लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तभी अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में डिजल टैंक के पास अचानक आग भड़क गई. जिसके चलते बी-ब्लॉक में धुंआ ही धुंआ फैल गया और वहां मौजूद मरीजों व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि डिजल टैंक के पास एक कैनी पड़ी हुई थी, जिसमें आग लग गई थी. लेकिन गनीमत रही की डिजल टैंक में आग नहीं लगी और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. यहां पर साथ ही में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम भी (IGMC central heating system room) है. इससे आग पूरे बी-ब्लॉक में फैल सकती थी. अगर इस भवन में आग फैल गई होती तो जानी नुकसान भी हो सकता था.(Fire incident in IGMC shimla).

बी-ब्लॉक में चिल्ड्रन वाार्ड, आपातकालीन वार्ड, सर्जरी वार्ड अन्य वार्ड है. इसके साथ ही ऑफिस भी बने हुए है. लेकिन, जैसे ही आग भड़की सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों ने एकदम से सारा जिंमा संभाला और आग पर काबू पाया. यह आग कैसे लगी, इसको लेकर जांच की जा रही है. आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. प्रवीण भाटिया ने बताया कि आग लगने का मामला सामने आया था, लेकिन जल्दी आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?

ABOUT THE AUTHOR

...view details