शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल परिसर के साथ लगते सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में आग भड़क गई. जैसे ही आग भड़की (Fire broke out in IGMC), लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तभी अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में डिजल टैंक के पास अचानक आग भड़क गई. जिसके चलते बी-ब्लॉक में धुंआ ही धुंआ फैल गया और वहां मौजूद मरीजों व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि डिजल टैंक के पास एक कैनी पड़ी हुई थी, जिसमें आग लग गई थी. लेकिन गनीमत रही की डिजल टैंक में आग नहीं लगी और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. यहां पर साथ ही में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम भी (IGMC central heating system room) है. इससे आग पूरे बी-ब्लॉक में फैल सकती थी. अगर इस भवन में आग फैल गई होती तो जानी नुकसान भी हो सकता था.(Fire incident in IGMC shimla).