हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल: युवक से मारपीट, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज - Himachal latest news

चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत माटल में एक युवक के साथ मारपीट करने के साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 34 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और मामले में जांच चल रही है.

fir-registered-for-assaulting-youth-and-using-caste-words-in-chaupal
fir-registered-for-assaulting-youth-and-using-caste-words-in-chaupal

By

Published : Jun 3, 2021, 5:28 PM IST

चौपाल: चौपाल के ग्राम पंचायत माटल में एक युवक के साथ मारपीट करने के साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित निवासी ग्राम श्वाला, डाकघर रुसलाह ने पुलिस थाना चौपाल में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सुबह करीब 8 बजे विनोद कुमार के घर दूध लेकर गया तो साथ के खेत में कुलभूषण गाजटा और उसकी पत्नी सुमन गाजटा निवासी गांव कफरौना, ग्राम पंचायत माटल, तहसील चौपाल आए और उसे अपशब्द कहने लगे और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगे. उसके बाद कुलभूषण ने लात-घूसों और उसकी पत्नी सुमन ने हॉकी स्टिक से उसकी पिटाई कर दी.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उधर, डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 34 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details