शिमला: आइजीएमसी में महिला सुरक्षा कर्मी ने अपनी ही सहकर्मी के एटीएम से 15000 रुपये निकाल लिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आइजीएमसी शिमला में तैनात सिक्योरिटी गार्ड रंजना ने लक्कड़ बजार चौकी में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. रंजना ने बताया की 25 फरवरी 2020 को किसी ने उसके खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए थे.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आइजीएमसी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली. जांच के दौरान पुलिस ने पाया की रंजना के एटीएम से पैसे निकालने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी ही सहकर्मी सिक्योरिटी गार्ड अनिता थी. अनिता को रंजना के एटीएम का पिन कोड नंबर भी पता था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनिता को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी ओमा पति जम्बाल ने मामले की पुष्टी की है.
ये भी पढ़ें:सुनील शर्मा ने बनाया एक और नेशनल रिकॉर्ड, ETV भारत से खास बातचीत में कही ये बात