सुंदरनगर :कोरोना काल के बीच किसानों और बागवानों पर चौतरफा मार पड़ी है. किसान लंबे समय से कोरोना की मार झेल रहे हैं, तो दूसरी ओर क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के कारण सेब की फसल भी तबाह हो गई. वहीं, अब किसानों के सामने एक और समस्या पैदा हो गई है. किसानों द्वारा खेतों से निकाली गई लहसुन की फसल को बेचने के लिए उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
दाम न मिलने से किसान परेशान
बाहरी क्षेत्रों के व्यापारी सुंदरनगर के ऊपरी क्षेत्रों में लहसुन की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन किसानों को लहसुन का सही दाम नहीं मिल रहा है. लहसुन की फसल देखकर ही व्यापारी वापस लौट रहे हैं. इस कारण फसल बेचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लहसुन की खेती करने वाले किसानों ने सरकार से मांग की है कि फसल को बेचने के लिए कोई उचित व्यवस्था की जाए.