शिमला: हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की आज राजभवन से विदाई हो गई है. वे राजभवन शिमला से चंडीगढ़ के लिए विदा हुए हैं. बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय को अब हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अपने विदाई समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान प्रदेश के लोगों से बहुत स्नेह, आदर एवं सम्मान प्राप्त किया है, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा. राज्यपाल ने कहा कि अपने लगभग दो वर्ष के इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजभवन की गरिमा को बनाए रखने और प्रदेश की उन्नति और विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लिया.
राजभवन में आयोजित विदाई समारोह के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय का हिमाचल में कार्यकाल बहुत ही बेहतर रहा है. उनका स्वभाव बहुत ही सरल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय हमेशा केंद्र में उनके कार्यकाल और अनुभव साझा करते रहते थे जिसके प्रदेश को लाभ मिले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने भरोसा दिलाया है कि वो चंडीगढ़ से शिमला आते रहेंगे.