हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ की सियासत में परिवारवाद, क्या इस बार विधानसभा में होगा नेताओं के परिजनों का बोलबाला - बड़सर से पूर्व विधायक बलदेव शर्मा

8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल जाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बन रही है और किस विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी. वहीं, हिमाचल की राजनीति में फिर से लोगों की नजरें नेताओं के परिजनों की हार-जीत पर लगी हैं. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस बार भी विधानसभा में नेताओं के परिजनों का बोलबाला रहेगा. पढ़ें पूरी खबर... (Familyism in Himachal politics ) (Himachal Pradesh poll result)

Familyism in Himachal politics
हिमाचल की सियासत में परिवारवाद

By

Published : Nov 23, 2022, 10:39 PM IST

शिमला: राजनीतिक दल बेशक परिवारवाद की परिभाषा अपनी सुविधा के अनुसार गढ़ते रहे हैं, लेकिन ये स्थापित तथ्य है कि देश की राजनीति में अब नेताओं के परिजनों का खासा बोलबाला है. इस बार पहाड़ यानी हिमाचल की सियासत में फिर से लोगों की नजरें नेताओं के परिजनों की हार-जीत पर लगी हैं. वर्ष 2017 में हिमाचल की राजनीति में सबसे कद्दावर राजनेता वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह की चुनावी राजनीति में एंट्री हुई. विक्रमादित्य सिंह ने पहली बार चुनाव लड़ा और वे शिमला ग्रामीण सीट से विधायक चुने गए. पालमपुर से कांग्रेस के कद्दावर नेता बीबीएल बुटेल के बेटे आशीष बुटेल भी पहली बार विधायक बने. इस बार के चुनाव में विक्रमादित्य सिंह और आशीष बुटेल फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन से खाली हुई सीट पर उनके बेटे भवानी सिंह पठानिया उपचुनाव में विजय हासिल कर विधानसभा पहुंचे. (Himachal Pradesh poll result) (Familyism in Himachal politics )

इस बार के चुनाव की बात करें तो उक्त वर्णित नामों के अलावा भाजपा से वरिष्ठ नेता और जयराम ठाकुर सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री रहे महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिलाने में सफलता हासिल की. भाजपा में बड़सर से पूर्व विधायक बलदेव शर्मा की धर्मपत्नी माया शर्मा चुनाव लड़ रही हैं. जुब्बल-कोटखाई से पूर्व मंत्री स्व. नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा भाजपा प्रत्याशी हैं. उपचुनाव में वे निर्दलीय के तौर पर लड़े थे, क्योंकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. (Himachal Pradesh Election news) (Himachal Election 2022 Result) (Politics in Himachal)

वहीं, कांग्रेस से दिग्गज नेता स्व. जीएस बाली के बेटे रघुवीर सिंह बाली पहली दफा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार और वरिष्ठ राजनेता कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर फिर से चुनाव मैदान में हैं. वे मंडी सदर सीट से चुनाव लड़कर पहली बार जीतने की हसरत पाले हुए हैं. यदि कौल सिंह ठाकुर व चंपा ठाकुर, दोनों ही विजय हासिल करने में सफल होते हैं तो पिता-पुत्री की जोड़ी विधानसभा में देखी जा सकेगी. इससे पूर्व 2017 में वीरभद्र सिंह विक्रमादित्य सिंह के रूप में पिता-पुत्र की जोड़ी विधानसभा में रही. (Virbhadra Singh Family in Himachal Politics)

हिमाचल की राजनीति में वीरभद्र सिंह, पंडित सुखराम और प्रेम कुमार धूमल सहित कुछ अन्य राजनेताओं के वारिस राजनीति में सक्रिय हैं. वीरभद्र सिंह परिवार से प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह क्रमश: सांसद और विधायक हैं. प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं. सुखराम के बेटे अनिल शर्मा फिर से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़े हैं. पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा भी भाजपा में आ गए हैं. इसके अलावा ज्वाली से चंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं. पहले उनके बेटे नीरज भारती सीपीएस रहे हैं. कांग्रेस के एक और कद्दावर राजनेता स्व. पंडित संतराम के बेटे सुधीर शर्मा कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और इस बार फिर से चुनाव लड़े हैं. (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

भाजपा के बड़े नेता रहे स्व. जगदेव चंद ठाकुर के बेटे नरेंद्र ठाकुर तथा स्व. आईडी धीमान के बेटे डॉ. अनिल धीमान फिर से चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. डॉ. अनिल धीमान पहले उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे. नरेंद्र ठाकुर ने 2017 का चुनाव भी जीता था. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता बीबीएल बुटेल और स्व. सुजान सिंह पठानिया के बेटों का जिक्र पहले किया जा चुका है. फिलहाल, ये देखना रोचक रहेगा कि इस बार विधानसभा में भाजपा व कांग्रेस से कितने विधायक ऐसे चुने जाते हैं, जिनका परिवार अरसे से राजनीति में सक्रिय है. (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें:हिमाचल की जनता तोड़ती रही है कद्दावर नेताओं का गुरूर, कैबिनेट मंत्री हैं तो गारंटी नहीं कि चुनाव जीतेंगे जरूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details