शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं को सहूलियत प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न निर्वाचन सेवाएं और विभिन्न पंजीकरण फॉर्म लोकमित्र केन्द्रों में ऑनलाइन भरे जा सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन पंजीकरण आवेदन फॉर्म के लेन-देन, मतदाना सूची की प्रति पेज प्रिंटिंग, मतदाता फोटो पहचान पत्र फॉर्म जमा करने, आवेदन की स्थिति का पता लगाने व शिकायतों के पंजीकरण का मूल्य एक रुपये से ज्यादा नहीं लिया जाएगा. साथ ही निर्वाचन सेवाओं व न्यूनतम मूल्यों पर फॉर्म- 6, 6ए, 7, 8, 8ए जैसे विभिन्न पंजीकरण फॉर्म को ऑनलाइन भरने की सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर यानि लोकमित्र केन्द्रों में दी जाएगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगर आवेदक ऑनलाइन आवेदन को सॉफ्ट कॉपी व फोटो समेत पंजीकरण के लिए जमा करवाता है तो उसका मूल्य एक रुपये से ज्यादा नहीं लिया जाएगा. इसी प्रकार वेब कैमरे के जरिए फोटो व अपलोडिंग के लिए दस्तावेजों की स्कैनिंग का मूल्य दो रुपये रखा गया है. इन केन्द्रों में न ही आवेदक से फोटो की हार्ड कॉपी ली जाएगी और न ही कंप्यूटर में रखी जाएगी. लोकमित्र केन्द्रों में आवेदक को नए पंजीकरण के लिए जन्म तिथि का प्रमाण जमा करवाना होगा.