हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रियासतों के समय से मनाया जा रहा है ये मेला, तीसरे दिन भी खूब छाया नाटियों का जादू - , पदम पैलस

रामपुर में फाग मेले के तीसरे दिन अलग-अलग परिधानों में नाटी डालते हुए लोग नजर आए. पदम पैलस में हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने देवताओं के वाद्ययंत्रों के साथ पदम पैलस में खूब नाटी डाली.

फाग मेले के तीसरे दिन देवी-देवताओं की शोभयात्रा निकाली

By

Published : Mar 24, 2019, 8:20 PM IST

शिमला: जिला स्तरीय फाग मेले के तीसरे दिन अलग-अलग परिधानों में नाटी डालते हुए लोग नजर आए. पदम पैलस में हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने देवताओं के वाद्ययंत्रों के साथ पदम पैलस में खूब नाटी डाली. इस दौरान बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक खासा उत्साह दिखा.

फाग मेले के तीसरे दिन देवी-देवताओं की शोभयात्रा निकाली
मेले में लोग कहीं बुशहर नाटी डालते हुए नजर आए तो कहीं कुल्लू नाटी में झुमते हुए नजर आए. प्रचीन काल में रियासतों के समय से मनाते आ रहे इस मेले को आज भी खूब धूम-धाम से मनाया जाता है.
फाग मेले के तीसरे दिन देवी-देवताओं की शोभयात्रा निकाली

मेले का शुभारंभ होली के दूसरे दिन से शुरू हो जाता है. कहा जाता है कि ये मेला बसंत आगमन पर लोग खुशी से मनाते हैं. पूरी सर्दी में लोग बर्फबारी व बारिश के कारण अपने घरों में ही रहते थे. बसंत आते ही खेतों के काम भी शुरू हो जाते हैं. तभी इस मेले को मनाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जाकर अपने खेती-बाड़ी के काम में जुट जाते थे.
फाग मेले के तीसरे दिन देवी-देवताओं की शोभयात्रा निकाली
बता दें कि आज मेले का तीसरा दिन है और इस दिन में कई देवी-देवताओं की बाजार से होकर शोभयात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान देवलु भी खूब नाचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details