शिमला: केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को 2019-20 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस बढ़ाने का ऐलान किया.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों का सीधा संबंध महंगाई के साथ जुड़ा है. पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने पर महंगाई कम और दाम बढ़ने पर महंगाई बढ़ती है. पेट्रोल-डीजल पर सेस शुल्क बढ़ाने से निजी वाहन से ऑफिस जाने वाले सरकारी और निजी कंपनियों के कर्मचारियों की जेब पर बोझ पडे़गा. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर उन्हें ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. ऐसे में इन लोगों की सेविंग पर भी खासा असर पड़ सकता है.