शिमला: संजौली इंजन घर के पास लोअर सांगटी में बुधवार को सुबह एलपीजी के गैस रिसाब होने से धमाका हो गया. हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर लोअर सांगटी में एक घर में गैस रिसाव से धमाका हो गया. हादसे में घर का मालिक रमेश कुमार शर्मा झुलस गया. वहीं, धमाके से घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां टूट गए हैं. धमाके की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.