शिमला: हिमाचल पहाड़ी प्रदेश है और ऐसे में यहां पर्यटन को लेकर आपार संभावनाएं हैं. वर्ष भर में लाखों की संख्या में पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर घूमने आते हैं. ऐसे में अब जब केंद्र का बजट आ रहा है तो हिमाचल के लोगों को इस बजट से पर्यटन को लेकर भी उम्मीदें हैं.
हिमाचल में पर्यटन को विकसित किया जा सके और पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित किए जा सके. इस तरह की उम्मीदें लोग केंद्र के इस बजट से लगाए हुए हैं. ईटीवी भारत ने पर्यटन को लेकर क्या है केंद्र के बजट से लोगों की उम्मीदें जाननी चाहीं तो लोगों ने कहा कि हिमाचल के लिए अलग से पैकेज दिया जाना चाहिए जिससे की यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
प्रदेश में अभी भी बहुत से स्थान ऐसे है जहां पर्यटन को लेकर तो आपर संभावनाएं हैं, लेकिन उनको विकसित करने के लिए किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रदेश में छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करना चाहिए. इससे जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं जिनके पास अपनी जमीन है वह लोग हट्स, रिजॉर्ट और कुछ अन्य काम कर अपने लिए आमदनी का अवसर जुटा सकते है.