शिमला: हिमचाल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस, आबकारी विभाग और आयकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पैसों और शराब का इस्तेमाल मतदान को प्रभावित करने के लिए न हो, इसको लेकर चुनाव आयोग ने पुलिस, प्रशासन और अन्य विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 5 लाख रुपये की नकदी, लगभग 1 लाख 90 हजार मूल्य की 1215.470 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब और बीयर जब्त की है. आयकर विभाग ने नाकाबंदी के दौरान लगभग दो करोड़ 16 लाख रुपये की नकदी और 44 लाख 11 हजार 232 रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है.
राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 45 लाख 91 हजार 318 रुपये मूल्य की 20176.965 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 21 करोड़ 20 लाख 9 हजार 640 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त और जुर्माना लगाया गया है. बिलासपुर में टास्कफोर्स ने लाइसेंस परिसर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने पाया कि यहां लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा. निरीक्षण के दौरान टास्कफोर्स ने 850 पेटी (10,200 बोतलें) को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए परिसर को सील कर दिया है.
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि टाक्स फोर्स ने बद्दी में लाईसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 840 पेटी (10,080 बोतलें) को अपने कब्जे में लिया. यहां लाईसेंसी द्वारा आबकारी घोषणाओं में शर्तों की उल्लंघन किया जा रहा था. जिला ऊना में भी लाईसेंसी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई. टास्क फोर्स ने परिसर का निरीक्षण किया और अनियमितता पाए जाने पर परिसर में रखी 435 पेटियों (5,220 बोतलें) को कब्जे में लेकर स्टॉक को सील कर दिया है.
पढ़ें-वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस, कसुम्पटी में 20 सालों में विधायक नहीं कर पाए विकास: अमित शाह
आयुक्त ने बताया कि शर्तों के अनुसार बिक्री एवं भण्डारण न करने के कारण मंडी में भी टास्कफोर्स ने कार्रवाई की है. यहां 113 पेटी (1,356 बोतलें) को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है.
प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई करते हुए टास्क फोर्स ने 955 लीटर अवैध कच्ची शराब को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मौके पर नष्ट किया. आयुक्त यूनुस ने कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के तहत विभागीय टास्क फोर्स पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर अंतरराज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रहा है. शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर विभाग कड़ी नजर रख रहा है. नाका लगाकर वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है.