हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: आबकारी विभाग ने पकड़ी 1,187 लीटर अवैध शराब, 3 लाइसेंस निलंबित - Excise Commissioner Yunus

हिमाचल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य कर एवं आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. विशेष टास्क फॉर्स ने दबिश देते हुए 1,425 बोतलें शराब बरामद की हैं. तो वहीं, 132 लीटर लहन को नष्ट किया है.

Himachal
शिमला

By

Published : Oct 20, 2022, 8:25 PM IST

शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. ऐसे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को विशेष टास्क फॉर्स ने दबिश देते हुए बद्दी, कांगड़ा, चम्बा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, नूरपुर में कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में कुल 1,425 बोतलें शराब बरामद की गईं. इसके अतिरिक्त 132 लीटर लहन को नष्ट किया है.

कर एवं आबकारी आयुक्त युनुस (Excise Commissioner Yunus) ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में स्थित सभी लाइसेंस परिसरों का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी लाईसेंसियों को आबकारी नियम और उसके अंतर्गत बनाये गए प्रावधानों के अनुसार कार्य करने के निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि नियमों की उल्लंघना के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए विभाग ने शराब के थोक विक्रेताओं के तीन (एल-1, एल-13) लाइसेंस निलंबित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि विभाग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान अभी तक 2 लाख 19 हजार 325 लीटर अवैध शराब की कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट, डिस्टिलरी, ब्रेवरी एवं थोक गोदामों पर विभाग नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-कांगड़ा: मंत्री राकेश पठानिया ने फतेहपुर में किया चुनावी शंखनाद, जनता से किया ये बड़ा वादा

प्रदेश में जिला एवं जोनल स्तर पर स्थापित कण्ट्रोल रूम द्वारा सभी परिसरों की भी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब से सम्बंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062,ई-मेल- vselection2022@mailhptax.gov.in या व्हाट्सएप नंबर 9418611339पर कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details