शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आईजीएमसी से छुट्टी दे दी गई है. शुक्रवार को चेकअप के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. पूर्व सीएम की टेस्टों की रिपोर्ट नोर्मल आई है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में सुधार, IGMC से मिली छुट्टी
बता दें कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं समेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनसे मिलने पहुंचे थे.
virabhdra singh
बता दें कि वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं समेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनसे मिलने पहुंचे थे.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि पूर्व सीएम ने सभी टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.