शिमला:हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग और प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 29 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक गेयटी थिएटर में दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेले के दौरान निजी क्षेत्र की करीब 25 से 30 नामी कंपनियां 2 हजार विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी. उन्होंने बताया इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10 बजे पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट, एमबीए, बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीबीए पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. मेले के दौरान निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां शामिल होंगी.
शिमला में 2 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 29 से 1 मार्च तक मेगा रोजगार मेला - शिमला में रोजगार मेला
शिमला में श्रम एवं रोजगार विभाग और प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 29 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक गेयटी थिएटर में दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
29 से 1 मार्च तक मेगा रोजगार मेला
उन्होंने बताया कि सभी आवेदक रोजगार मेले के दौरान अपने 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचल मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं रिज्यूम साथ लेकर आएं. रोजगार मेले के दौरान विभिन्न विभाग आवेदकों के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित करेंगे. जिसमें बागवानी, कृषि, कौशल विकास निगम, पर्यटन एवं पशुपालन विभाग आदि शामिल रहेंगे.