शिमला: घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी घटाने का फैसला कुछ दिन पहले प्रदेश कैबिनेट ने लिया था. वहीं, अब विद्युत नियामक आयोग ने नई दरें जारी कर दी हैं. हिमाचल में अब 30 पैसे से लेकर एक रुपये तक बिजली की दरें बढ़ा दी हैं.
25 जून की कैबिनेट बैठक में सरकार ने बिजली पर दी जाने वाली सालाना 480 करोड़ की सब्सिडी का युक्तिकरण करने को मंजूरी दी थी. प्रदेश सरकार की ओर से सब्सिडी कम करने से आयोग ने नई दरें तय की हैं.
नए टैरिफ में बिजली दरों को तीन स्लैब में बांटा गया है. खपत के अनुसार हर स्लैब की यूनिट का अलग से निर्धारण किया जाएगा. पहले स्लैब में 0- 125 यूनिट को रखा गया है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और पहले की तरह 1.55 रुपये प्रति यूनिट का बिल आएगा.
दूसरे स्लैब में 0- 125 यूनिट पर उपभोक्ताओं को 1.85 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे और 126 से 300 यूनिट तक 3.95 रुपये प्रति यूनिट के अनुसार अदा करना होगा. पहले इस स्लैब में 2.95 रुपये के हिसाब से बिल आता था.
तीसरे स्लैब में यानी 300 से अधिक यूनिट बढ़ने पर प्रति यूनिट पांच रुपये के हिसाब से बिजली बिल आएगा. पहले 300 यूनिट से अधिक पर 4.40 रुपये प्रति यूनिट अदा करने पड़ते थे. इस स्लैब में 0-125 और 126 - 300 यूनिट की दरें दूसरे स्लैब वाली रहेंगी। इसमें
इस स्लैब में 60 पैसे प्रति यूनिट बिजली को महंगा किया गया है.
इसके अलावा प्रदेश सरकार ने प्री पेड मीटर का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली भी एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ा दी है.अब नई दरों के तय होने से सरकार को करीब सौ करोड़ की सब्सिडी की बचत होगी.