बिजली बिल ऑनलाइन जमा करो 10 रुपये की छूट पाओ, विभाग की फैसिलिटी से लाइनों में लगने का झंझट खत्म - ऑनलाइन बिल
बिजली बोर्ड जल्द ही कैश लेस होने की तैयारी में है. विभाग ने नई योजना निकाली है. बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाओ और 10 रुपये की छूट पाओ. राज्य बिजली बोर्ड ये सुविधा अपने उपभोक्ताओं को अप्रैल से देने जा रहा है.
शिमला: बिजली बोर्ड जल्द ही कैश लेस होने की तैयारी में है. विभाग ने नई योजना निकाली है. बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाओ और 10 रुपये की छूट पाओ. राज्य बिजली बोर्ड ये सुविधा अपने उपभोक्ताओं को अप्रैल से देने जा रहा है.ऑनलाइन करवाने पर उपभोक्ताओं को दस रुपये की छूट मिलेगी. इससे न केवल उपभोक्ताओं को पैसों की बचत होगी, बल्कि उन्हें बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों में लाइनों में लगने के झंझट से भी निजात मिलेगी. वे घर बैठे अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे. प्रदेश में 23 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं. इन उपभोक्ताओं को लोकमित्र केंद्रों में बिल जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त कमीशन देना पड़ता है.