हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: रामपुर में 154 उम्मीदवार लड़ेंगे प्रधानी की 'लड़ाई' , प्रत्याशियों को दिए गए चुनाव चिन्ह - panchayat election himachal

उपमंडल रामपुर में प्रधान पद के लिए 154 उम्मीदवार मैदान में हैं और उप प्रधान के लिए 166 उम्मीदवार चुनावी मैदान में मौजूद हैं. इसके साथ ही जिला परिषद के लिए कुल 23 लोगों ने आवेदन किया था.

रामपुर
रामपुर

By

Published : Jan 6, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 10:33 PM IST

रामपुर:पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में जारी है. आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. रामपुर बुशहर में जिला परिषद के लिए अब चुनावी मैदान में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. रामपुर मंडल में जिला परिषद के कुल 4 वार्ड हैं, जिनमें वार्ड नंबर एक में 2 प्रत्याशी, वार्ड नंबर दो से चार प्रत्याशी और वार्ड नंबर 3 से 10 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 4 से 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में मौजूद हैं.

वीडियो

जिला परिषद के लिए 23 आवेदन

इस बारे में जानकारी देते हुए रामपुर एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि जिला परिषद के लिए कुल 23 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन अब चुनावी मैदान में कुल 19 प्रत्याशी चुके हैं. एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि जिला परिषद के लिए 19 प्रत्याशियों के लिए चुनावी चिन्ह भी वितरित कर दिए गए हैं.

बीडीसी के लिए 81 लोगों ने किया आवेदन

वहीं, रामपुर तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि बीडीसी के लिए चुनावी मैदान में कुल 73 प्रत्याशी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि कुल 81 लोगों ने आवेदन किया था, इसके बाद अब 73 चुनावी मैदान में रह चुके हैं. इनमें से 8 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें चुनाव चिन्ह भी वितरित किए गए हैं.

उम्मीदवारों को दिए गए चुनाव चिन्ह

प्रधान पद के लिए 154 उम्मीदवार मैदान में हैं और उप प्रधान के लिए 166 और वॉर्ड मेंबर के लिए 496 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन्हें भी चुनावी चिन्ह वितरित किये गये हैं.

ये भी पढे़ं-टुटू चौपाल विकासखंड में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ, हिमाचल हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Last Updated : Jan 6, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details