शिमला: शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इसके अलावा शहीदों के परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कारगिल शहीदों पर बनी फिल्म भी दिखाई गई.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिंदुस्तान के लिए पाकिस्तान का बनना एक नासूर है. जब से पाकिस्तान बना, तब से लेकर हिंदुस्तान में बार-बार युद्ध हुए. 1946, 1965, 1971 और फिर कारगिल युद्ध हुआ. उन्होंने कहा कि सभी युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन फिर भी घुसपैठ से वह बाज नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि कारगिल में भारतीय चोटी पर कब्जा कर पाकिस्तानी फौज बैठ गई थी और उन्हें वहां से भगाने के लिए हिंदुस्तान की सेना को नीचे से ऊपर चढ़ना पड़ा था.