हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कारगिल के शूरवीरों को नमन, राजधानी में शिक्षा मंत्री ने शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन - सौरव कालिया

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभर में शहीदों को याद किया जा रहा है. प्रदेश में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में शिमला उपायुक्त कार्यालय परिसर बचत भवन में भी कारगिल शहीदों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

शिमला में शिक्षा मंत्री ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Jul 26, 2019, 3:03 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इसके अलावा शहीदों के परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कारगिल शहीदों पर बनी फिल्म भी दिखाई गई.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिंदुस्तान के लिए पाकिस्तान का बनना एक नासूर है. जब से पाकिस्तान बना, तब से लेकर हिंदुस्तान में बार-बार युद्ध हुए. 1946, 1965, 1971 और फिर कारगिल युद्ध हुआ. उन्होंने कहा कि सभी युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन फिर भी घुसपैठ से वह बाज नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि कारगिल में भारतीय चोटी पर कब्जा कर पाकिस्तानी फौज बैठ गई थी और उन्हें वहां से भगाने के लिए हिंदुस्तान की सेना को नीचे से ऊपर चढ़ना पड़ा था.

वीडियो.

मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान की सेना के जाबांज सैनिकों ने पाक की नापाक कोशिश को पूरी तरह से असफल किया और उन्हें कारगिल से खदेड़ा. 1999 में आज ही के दिन कारगिल पर भारतीय सेना ने विजय फतह की थी. कारगिल युद्ध में हिमाचल के जांबाज सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कुर्बानियां दी और 4 में से 2 परमवीर चक्र हिमाचल को मिले. वहीं युवा पीढ़ी भी इन शूरवीरों के बारे में जानकारी रख सके इसके लिए हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

इस अवसर पर उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, नगर निगम के पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details