शिमला:कोरोना संकट में सेब सीजन पर कोई असर न पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरूवार को बचत भवन में सेब सीजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिमला के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद सुरेश चंदेल, जिला उपायुक्त और सभी विभागों के अधिकारियों और बागवानों के साथ बैठक की. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को सेब सीजन के दौरान सड़कों की उचित देख रेख करने और जिला उपायुक्त को मजदूरों को उचित व्यवस्था करने को कहा.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सेब सीजन को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों एक साथ बैठक की गई है. इस दौरान सभी विभागों को खास कर लोकनिर्माण विभाग को सड़कों का उचित रख रखाव करने को कहा गया है. इसके अलावा मजदूरों की कमी न हो इसके लिए नेपाल से मजदूरों को लाने के सीएम ने केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाया है.
उन्होंने कहा कि 90 हजार के करीब नेपाली मजदूरों की जरूरत होती है और इस समय 45 हजार मजदूर ही हैं और यदि केंद्र सरकार से अनुमति मिलती है तो बॉर्डर से यहां तक जिला प्रशासन लाने की व्यवस्था कर सकती है और उन्हें बगीचों में ही क्वारंटाइन में रखा जा सकता है.
इसके अलावा सेब खरीदने के लिए जो अडानी आते हैं उनके लाने की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने जिला शिमला में सभी सड़कें बरसात से पहले 30 जून तक दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करने के लोक निर्माण विभाग को ताकि सेब सीजन के दौरान बागवानों को अपना उत्पाद मंडियों तक भेजने की किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सैंज से फेडस सड़क रोहड़ू से शिमला छैला से निरीपुल ढली से शोघी किंगल से धामी सड़कों को भी मुरम्मत करने और जिला में निर्मित पुलों का निरीक्षण कर उनकी मुरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश जारी किए.