हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब सीजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - हिमाचल प्रदेश न्यूज

गुरूवार को बचत भवन में सेब सीजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिमला के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद सुरेश चंदेल, जिला उपायुक्त और सभी विभागों के अधिकारियों और बागवानों के साथ बैठक की और शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को सेब सीजन के दौरान सड़कों की उचित देख रेख करने और जिला उपायुक्त को मजदूरों को उचित व्यवस्था करने को कहा.

meeting regarding apple season, सेब सीजन को लेकर शिक्षा मंत्री की बैठक
फोटो.

By

Published : Jun 11, 2020, 6:53 PM IST

शिमला:कोरोना संकट में सेब सीजन पर कोई असर न पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरूवार को बचत भवन में सेब सीजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिमला के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद सुरेश चंदेल, जिला उपायुक्त और सभी विभागों के अधिकारियों और बागवानों के साथ बैठक की. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को सेब सीजन के दौरान सड़कों की उचित देख रेख करने और जिला उपायुक्त को मजदूरों को उचित व्यवस्था करने को कहा.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सेब सीजन को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों एक साथ बैठक की गई है. इस दौरान सभी विभागों को खास कर लोकनिर्माण विभाग को सड़कों का उचित रख रखाव करने को कहा गया है. इसके अलावा मजदूरों की कमी न हो इसके लिए नेपाल से मजदूरों को लाने के सीएम ने केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 90 हजार के करीब नेपाली मजदूरों की जरूरत होती है और इस समय 45 हजार मजदूर ही हैं और यदि केंद्र सरकार से अनुमति मिलती है तो बॉर्डर से यहां तक जिला प्रशासन लाने की व्यवस्था कर सकती है और उन्हें बगीचों में ही क्वारंटाइन में रखा जा सकता है.

इसके अलावा सेब खरीदने के लिए जो अडानी आते हैं उनके लाने की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने जिला शिमला में सभी सड़कें बरसात से पहले 30 जून तक दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करने के लोक निर्माण विभाग को ताकि सेब सीजन के दौरान बागवानों को अपना उत्पाद मंडियों तक भेजने की किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो.

फोटो.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सैंज से फेडस सड़क रोहड़ू से शिमला छैला से निरीपुल ढली से शोघी किंगल से धामी सड़कों को भी मुरम्मत करने और जिला में निर्मित पुलों का निरीक्षण कर उनकी मुरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश जारी किए.

उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान सेब की ढुलाई के लिए गाड़ियों की उपलब्धता के लिए उपमंण्डलाधिकारी अपने क्षेत्र की ट्रक पिक्प यूनियन और स्थानीय बागवान संघों से बातचीत कर भाड़े दर के निर्धारण की जानकारी उपायुक्त को उपलब्ध करवाएगें, ताकि इस संबंध में चर्चा कर अधिसूचना जारी की जा सके.

उन्होंने कहा कि बागवानों को सेब के कार्टन और बॉक्स की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को कार्टन और बॉक्स समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को कहा. उन्होंने कहा कि इनकी गुणवता और दरों के मामले में किसी प्रकार समझौता सहन नहीं किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सब्जी मंडी में सीजन के दौरान नियमित तौर पर निरीक्षण करने के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए. उन्होंने सीजन के दौरान गाड़ियों में बाहर से आने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को क्वांरटाइन करने के निर्देश उपमण्डलाधिकारियों को दिए, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर कन्ट्रोल रूम और सब कंट्रोल रूम को 15 जुलाई से पहले स्थापित करने के निर्देश जारी किए जिसमें सीजन के दौरान का मुख्य कंट्रोल रूम फागू में स्थापित किया जाएगा जहां पर टेलीफोनएफैक्स आदि स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-ग्राउंड रिपोर्ट: बुजुर्गों को घर द्वार पेंशन पहुंचा रहे डाक विभाग के कोरोना योद्धा

ABOUT THE AUTHOR

...view details