शिमला:प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री गोविंद सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में उनका ऑफिस बंद किया गया है. सेनिटाइज करने के बाद ही ऑफिस खोला जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री के स्टाफ भी होम आइसोलेशन पर चले गए हैं.
गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, पिछले दिनों किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण मैंने अपने स्टाफ सहित आज रैपिड एंटिजन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी और मेरे निजी सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और डॉक्टर के आदेशानुसार अपने घर में आइसोलेट हूं. उन्होंने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य की जांच करा के आइसोलेट होने की अपील की है.