हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सभी शिक्षण संस्थान 1 मई तक बन्द, अध्यापकों को भी अवकाश - Shimla latest news

राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में फैसला लिया कि हिमाचल प्रदेश में 1 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और इस दौरान स्कूलों, काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जाए.

Educational Institutions Will Be Closed In Himachal Till May 1
फोटो

By

Published : Apr 19, 2021, 8:48 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में एक मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और इस दौरान स्कूलों, काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा. राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते लिया निर्णय

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान एक मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फील्ड पर काम कर रहे स्टाफ की ट्रांसफर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में तीन जिलों का दौरा कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया है. 22 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक आयोजित कर कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, ताकि प्रदेश में इस वायरस को फैलने से रोका जा सके.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने इन अस्पताल को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने ऑक्सीजन और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नेरचैक मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी शिमला, जोनल अस्पताल धर्मशाला, टांडा मेडिकल कॉलेज, सुंदरनगर अस्पताल सहित कई अस्पतालों में बिस्तरों व ऑक्सीजन आपूर्ति की क्षमता बढ़ाई जाएगी.

कोविड मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए भी प्रबंध किए जाएंगे. होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों की उचित स्वास्थ्य देखभाल व अन्य सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि अधिकतर मरीज घरों पर ही उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं.

प्रदेश में टीकाकरण अभियान को प्रदान की तेजी

सीएम ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेजी प्रदान की गई है और अभी तक 11.46 लाख लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है. जनसंख्या के अनुपात में प्रदेश टीकाकरण अभियान में देश में सातवें स्थान पर है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान एवं जेसी शर्मा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल और आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज बैठक में उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू, कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता भी होगी दोगुनी: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details