शिमला: कोविड 19 के इस संकट के बीच में छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग ऑनलाइन स्टडी का सहारा ले रहा है. इसते तहत छात्रों को पढ़ाई से संबंधित स्टडी मटेरियल भेजने के लिए कई व्हाट्सएप ग्रुप्स भी बनाए गए हैं. इन ग्रुप्स का इस्तेमाल छात्रों को उनकी पढ़ाई से जुड़ी चीजें भेजने के लिए किया जाता है.
वहीं, इन ग्रुप्स पर गुड नाइट और गुड मॉर्निंग जैसे मैसेज भेजने के साथ ही कई तरह की वीडियोस भी अपलोड की जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए अब शिक्षा विभाग ने चेतावनी जारी की है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए इन व्हाट्सएप ग्रुप्स पर गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मैसेज ना भेजे जाएं.
बता दें कि ऑनलाइन स्टडी ग्रुप पर पोस्ट किए जा रहे इन अनावश्यक मैसेज को लेकर शिक्षा विभाग के पास शिकायत आई है, जिसके बाद शिक्षा निदेशक की ओर से मामले पर संज्ञान लिया गया है. शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षकों और दूसरे सदस्यों के अनावश्यक पोस्ट इन ग्रुप्स पर डालने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
इस तरह के मैसेज स्टडी ग्रुप पर डालने से महिला शिक्षकों को ज्यादा परेशानी हो रही है. बच्चों पर भी इन सब अनावश्यक मैसेज का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अब शिक्षकों और ग्रुप के अन्य सदस्यों की ओर से की जा रही इस तरह की हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें यह साफ किया गया है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए इस ग्रुप का गलत इस्तेमाल ना किया जाए. साथ ही ग्रुप पर सिर्फ पढ़ाई से संबंधित बात और उसी से जु़ड़ी जानकारी साझा की जाए.