हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खराब मौसम के चलते अलर्ट होने के बावजूद भी छात्र परीक्षा देने को मजबूर, विभाग ने नहीं बदला प्रैक्टिकल शेड्यूल - शिमला

प्रदेश के छह जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है और भारी बर्फबारी के बीच बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने के लिए छात्रों को कई किलोमीटर पैदल सफर कर स्कूल जाना पड़ रहा है. हालांकि शिक्षकों ने इस मौसम में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शैड्यूल बदलने की मांग भी की थी लेकिन उसके बाद भी इस शेड्यूल को नहीं बदला और अब छात्र इस खराब मौसम में ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने के लिए स्कूल जाने के लिए मजबूर है.

By

Published : Feb 22, 2019, 7:22 AM IST

शिमला: प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है और मौसम विभाग भी बार बार खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है लेकिन, बावजूद इसके भी प्रदेश में छात्रों को इस खराब मौसम में ही परीक्षाएं देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
प्रदेश के छह जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है और भारी बर्फबारी के बीच बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने के लिए छात्रों को कई किलोमीटर पैदल सफर कर स्कूल जाना पड़ रहा है. हालांकि शिक्षकों ने इस मौसम में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शैड्यूल बदलने की मांग भी की थी लेकिन उसके बाद भी इस शेड्यूल को नहीं बदला और अब छात्र इस खराब मौसम में ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने के लिए स्कूल जाने के लिए मजबूर है.

शिक्षा विभाग
अब एक बार फिर से हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने बर्फबारी के बीच छात्रों की इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं को करवाने का विरोध जताया है. संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शैड्यूल बदलने की मांग भी मुख्यसचिव से की थी लेकिन इसके बाद भी इस शेड्यूल को नहीं बदला गया है. उन्होंने कहा कि संघ ने खराब मौसम और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते खराब मौसम से निदेशक उच्च,उपायुक्त शिमला ओर स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन ओर सचिव को भी अवगत करवाया है.संघ ने मांग की थी कि प्रदेश के सभी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी करने और 10वीं,12वीं की 20 फरवरी से शुरू हो चुकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं के शैड्यूल बदला जाए लेकिन इस पर कोई फैसला विभाग ने नहीं लिया है. विभाग के इस नकारात्मक रवैये के चलते छात्रों को भारी बर्फ़बारी के बीच ही प्रैक्टिकल देनी पड़ रही है. बोर्ड की ओर से प्रदेश में 10वी ओर 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जा रही है. इससे पहले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूलों में बोर्ड की ओर से करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details