हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IT शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार, शिक्षा विभाग ने तीन माह तक दी कंपनी को एक्सटेंशन - शिमला लेटेस्ट न्यूज

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में आईटी शिक्षा प्रदान कर रही नॉयलेट कंपनी को दोबारा एक्सटेंशन दे दी है. शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत नाईलेट कंपनी स्कूलों में 30 जून तक सेवाएं देगी. बता दें कि नाईलेट कंपनी के माध्यम से आईटी शिक्षक सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहे हैं.

Education Department Himachal, शिक्षा विभाग हिमाचल
फोटो.

By

Published : Apr 1, 2021, 10:04 PM IST

शिमला: शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में आईटी शिक्षा प्रदान कर रही नॉयलेट कंपनी को दोबारा एक्सटेंशन दे दी है. नाईलेट कंपनी को ये एक्सटेंशन तीन माह तक की दी गई है. जिसके बाद आउटसोर्स से सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को भी सेवा विस्तार मिल गया है.

शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत नाईलेट कंपनी स्कूलों में 30 जून तक सेवाएं देगी. बता दें कि नाईलेट कंपनी के माध्यम से आईटी शिक्षक सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहे हैं. वर्ष 2016 के बाद से लगातार नाईलेट कंपनी को एक्सटेंशन दी जा रही है. इससे पूर्व कंपनी का करार शिक्षा विभाग के साथ 31 मार्च को समाप्त हो गया था. जिसके बाद अब विभाग ने दोबारा तीन माह का एक्सटेंशन नाईलेट को दे दिया है.

1341 कंप्यूटर शिक्षक कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं

हालांकि नाईलेट कंपनी को एक्सटेंशन देने के पक्ष में कंप्यूटर शिक्षक नहीं हैं. शिक्षक सरकार से उन्हें कंपनी के बजाए विभाग में समायोजित करने की मांग कर रहें हैं. बता दें कि सरकारी स्कूलों में 1341 कंप्यूटर शिक्षक कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं. कंपनी पर ईपीएफ और वेतन को लेकर अनियिमिताओं को लेकर भी आरोप है.

कंपनी ने अब जाकर शिक्षकों का पेंडिंग एरियर क्लियर किया है

प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संगठन के प्रेस सचिव राजेश शर्मा का कहना है कि कंपनी ने अब जाकर शिक्षकों का पेंडिंग एरियर क्लियर किया है. बीते अप्रैल माह से अक्तू बर तक यह एरियर पेंडिंग था, जिसे अब जारी किया गया है. प्रति शिक्षक यह एरियर 8000 रूपये से अधिक था.

कंप्यूटर शिक्षकों का कहना है कि बजाए एक ही कंपनी को हायर करने के शिक्षा विभाग इसमें नए सिरे से टेंडर करवा नई कंपनी को भी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा का जिम्मा सौंप सकता है. संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार से 1341 कंप्यूटर शिक्षकों के हित में फैसला लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-HC ने धर्मपुर पंचायत चुनाव को लेकर दायर याचिका की खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details