शिमला: शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में आईटी शिक्षा प्रदान कर रही नॉयलेट कंपनी को दोबारा एक्सटेंशन दे दी है. नाईलेट कंपनी को ये एक्सटेंशन तीन माह तक की दी गई है. जिसके बाद आउटसोर्स से सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को भी सेवा विस्तार मिल गया है.
शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत नाईलेट कंपनी स्कूलों में 30 जून तक सेवाएं देगी. बता दें कि नाईलेट कंपनी के माध्यम से आईटी शिक्षक सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहे हैं. वर्ष 2016 के बाद से लगातार नाईलेट कंपनी को एक्सटेंशन दी जा रही है. इससे पूर्व कंपनी का करार शिक्षा विभाग के साथ 31 मार्च को समाप्त हो गया था. जिसके बाद अब विभाग ने दोबारा तीन माह का एक्सटेंशन नाईलेट को दे दिया है.
1341 कंप्यूटर शिक्षक कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं
हालांकि नाईलेट कंपनी को एक्सटेंशन देने के पक्ष में कंप्यूटर शिक्षक नहीं हैं. शिक्षक सरकार से उन्हें कंपनी के बजाए विभाग में समायोजित करने की मांग कर रहें हैं. बता दें कि सरकारी स्कूलों में 1341 कंप्यूटर शिक्षक कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं. कंपनी पर ईपीएफ और वेतन को लेकर अनियिमिताओं को लेकर भी आरोप है.