शिमला: कोरोना वायरस के संकट के बादल हिमाचल पर भी मडराने लगे हैं. हिमाचल में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर तबलीगी जमात से लौटे मुस्लिम समुदाय के लोग हैं. ऐसे में आइजीएमसी में मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. साद रिजवी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह डरें नहीं और सामने आकर अपनी पहचान बताएं. जिससे कोरोना बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
डॉ. साद रिजवी ने कहा कि हम सब भारतवासी एक हैं और हमें मिलकर रहना है. उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम समुदाय कुरान शरीफ पर विश्वास करते हैं और उसी को मानते हैं. उनका कहना था कि कुरान शरीफ में ही लिखा है कि हमें हलाल होने से बचना है. उन्होंने कहा कि कुरान में भी अपने आप को बचाने के लिए घर में रहना व सोशल व सोशल डिस्टेंस का जिक्र किया गया है. इसलिए घरों में रहें और बेवजह बाहर ना निकलें.