शिमलाः कोरोना के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को देते हुए प्रदेश सरकार ने सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खुलने का समय दिया है. ऐसे में ढील के समय पर हजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है. शिमला जिला प्रशासन कलाकारों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहा है.
जिला प्रशासन के कलाकार नितिन तोमर ने कहा कि वो जिला प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में कामकाज और कारोबार चलाने के साथ ही कोरोना से बचाव भी जरूरी है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. नितिन तोमर ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर कोरोना से बचाव में डटे हुए हैं. ऐसे में लोगों का सहयोग भी बहुत जरूरी है. महामारी से बचाव के लिए सरकार-प्रशासन पर सब कुछ न छोड़कर लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है.