हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में क्या रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए यहां - Shimla latest news

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम शिमला और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 89.78 रुपये और ऊना में आज पेट्रोल 86.33 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

DIESEL AND PETROL RATE IN HIMACHAL PRADESH
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 8:53 AM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में वीरवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम शिमला और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 89.78 रुपये और ऊना में आज पेट्रोल 86.33 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

  • शिमला में आज पेट्रोल 88.57 रुपये और डीजल 80.38 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • बिलासपुर में आज पेट्रोल 87.05 रुपये और डीजल 79.13 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • चंबा में आज पेट्रोल 87.90 रुपये और डीजल 79.85 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • मंडी में आज पेट्रोल 87.59 रुपये और डीजल 79.52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • सिरमौर में आज पेट्रोल 87.91 रुपये और डीजल 79.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • हमीरपुर में आज पेट्रोल 89.15 रुपये और डीजल 81.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • कांगड़ा में आज पेट्रोल 87.17 रुपये और डीजल 79.25 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • किन्नौर में आज पेट्रोल 89.78 रुपये और डीजल 81.46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • कुल्लू में आज पेट्रोल 88.33 रुपये और डीजल 80.24 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • सोलन में आज पेट्रोल 87.08 रुपये और डीजल 79.17 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
  • ऊना में आज पेट्रोल 86.33 रुपये और डीजल 78.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
    वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details