शिमला:देश में इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. इसी दिन से दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा का विधान है. इस साल धनतेरस पर खास संयोग बन रहा है. धनतेरस पर पूजा और खरीददारी का शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Dhanteras 2022) (Dhanteras 2022 muhurat) (dhanteras kab hai) (dhanteras shubh muhurat 2022) (dhanteras shopping muhurat 2022)
धनतेरस दो दिन 22 और 23 अक्टूबर को:इस बार त्रयोदशी तिथि दो दिन होने के कारण धनतेरस को लेकर ज्योतिष और पंडितों के बीच मतभेद है. त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 02 मिनट पर प्रारंभ हो रही हैं और अगले दिन यानी 23 अक्तूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट पर खत्म हो जाएगी. भगवान धन्वंतरि का जन्म मध्यान्ह में हुआ था, इसलिए धन्वंतरि पूजन और धनतेरस की शुभ खरीदारी 22 और 23 अक्तूबर दोनों दिन की जा सकेगी.
दिवाली लक्ष्मी पूजा 23 अक्टूबर शाम 6 बजे के बाद: इस बार कार्तिक चतुर्दशी 23 अक्टूबर की शाम 5.20 से शुरू होकर 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक है. इसके बाद अमावस्या शुरू होगी. यानी दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन शाम 6 बजे के बाद ही हो सकेगा. शास्त्रों में दिवाली लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल में करने का विधान है. दिवाली पर शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और (dhanteras shopping muhurat 2022) भगवान गणेश के साथ भगवान कुबेर की पूजा-उपासना करने पर जीवन में सभी तरह सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.
सूर्यग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर को: इस बार दिवाली के फौरन बाद यानी 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण है. सूर्य ग्रहण में सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. इस कारण से गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा.